श्री राम के जीवन आदर्श को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए : धनंजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_492.html
जौनपुर। जिले के बक्सा क्षेत्र स्थित भुतहां गांव में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान रामलीला समिति के तत्वावधान में राम वन गमन, सुपूर्णखा नक कटेया, सीता हरण -हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध का भावपूर्ण मंचन किया गया।
इस मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि श्री राम के जीवन आदर्श को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर यह लग रहा है कि आज भी लोगों में रामलीला के प्रति रुचि है। गॉव के छोटे छोटे बच्चे रामलीला में मंचन करते हैं। बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि भूतहा हमारा घर है। यहां के लिए लोग हमें पूरा समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, बाबादीन सिंह, विवेक सिंह एपी, जंगबहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह, मयंक बाबू, डॉयरेक्टर सुनील सिंह बीडीसी, प्रेम प्रकाश मुन्ना, सत्यप्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, सोनू सिंह, वन्देश सिंह, पंकज सिंह, सौरभ सिंह, कृष्ण, डब्लू सिंह, आमी हसन, अमित निगम, सर्वेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। आभार ग्राम प्रधान राजेश सिंह गुडडू ने प्रकट किया।