बैंक के अंदर से व्यापारी के पैसा लेकर भागे उचक्के
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_485.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे में घनश्यामपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से गुरुवार को दोपहर दो उचक्के एक व्यापारी के 23 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। कस्बे से सटे पुरानी बाजार निवासी अफजल हाशमी भैंस व पड़िया बेचने का धंधा करते हैं। वह 23 हजार रुपये लेकर किसी व्यापारी के खाते में जमा करने बैंक में गए थे। जमा पर्ची भरने के दौरान बगल में आकर खड़े दो युवकों में से एक ने जेब में रखे रुपये झटके से निकाल लिया। जब तक अफजल हाशमी कुछ समझ पाते दोनों बाहर खड़ी सफेद रंग की कार में सवार होकर भाग गए।