भीषण हादसा : ट्रक ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_405.html
जौनपुर। जिले क बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव के पास जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया।
हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया। घटनास्थल के कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया।
बेलापार गांव निवासी चंद्रपाल गौतम(35), कमलेश गौतम(30) और नेवादा काजी गांव निवासी वंशलोचन उर्फ लुट्टर(40) तीनों एक बाइक से रसिकापुर तेजीबाजार मजदूरी करने जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे बेलापार गांव के ही पास जौनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। सड़क पर गिरे मजदूरों को रौंदते हुए ट्रक आगे निकल गई।
मौके पर मौजद भीड़ ने थानाध्यक्ष को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने चंद्रभान व कमलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बंशलोचन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।