धीमी गति से आधार कार्ड बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_404.html
जौनपुर। मीरगंज बाजार स्थित पोस्ट आफिस पर धीमी गति से आधार कार्ड बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को दोपहर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस भारी भीड़ के आगे बेबस नजर आई। लोगों के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
आधार कार्ड बनवाने के लिए भोर पांच बजे से ही सैकड़ों लोग लाइन में लग गए थे। पोस्ट आफिस खुलने के बाद सभी को फार्म दिया गया। लाइन में खड़े लोगों में 630 फार्म बांटे गए, जिसके बाद यह घोषणा कर दी गई कि अब तीन दिसबंर तक आधार कार्ड बनवाने के लिए फार्म नहीं दिया जाएगा। महज वितरित फार्मों का ही आधार कार्ड बनाया जाएगा। यह सुनकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे मची अफरातफरी के बीच वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कर्मचारियों पर तमाम तरह के आरोप लगाए। कहा कि धीमी गति से कार्य किए जाने की वजह से जरूरतमंदों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।