कोरोना कॉविड के चलते नहीं निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_400.html
जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के नेतृत्व में ईस साल निकलने वाले जश्न ए ईद मिलादुन्नबी स अ व कोरोना की वजह से नही निकला गया। क़ौमी यकजहती का जलसा शाही ईदगाह में सदर ज़फर मसूद की अध्य्क्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री डॉ के पी यादव ने कहा कि मोहम्मद साहब की आमद का जश्न आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है आज आवयश्कता है कि उनकी तालीम को अपने जीवन मे उतारा जाए।पूर्व विधायक अरशद खान साहब ने कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की जिम्मेदारी है कि वो पैगम्बर साहब की सीरतो को आम करे।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कौमी यकजहती को बनाये रखने के लिए हम सभी को आगे रहना होगा।दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी,बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, स आशुतोष सिन्हा, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई, कामरेड जय प्रकाश सिंह,मोती लाल यादव,डॉ सरफ़राज़, हबीब आलम,लाल मोहम्मद राइनी,शकील अहमद,असलम शेर खान,शोएब खान,मुख़्तार मंसूरीकमालुद्दीन अंसारी,कन्वीनरइरशाद मंसूरी,नायब सदर शकील मंसूरी,संचालन नेयाज ताहिर शेखु ने किया।