खण्डहर बताते है कि कभी यह इमारत भी बुलंद थी
जौनपुर। "खण्डहर बताते है कि इमारत कभी बुलंद थी" इस कहावत का चरितार्थ कर रहा नगर के जहांगीराबाद (ओलन्दगंज) मोहल्ले में स्थित यह खण्डहर में तब्दील हो चुका यह मकान। यह मकान किसी जमाने में राजनीति का मुख्य केन्द्र हुआ करती थी,राजनीति से पहले देश के बड़े बड़े पत्रकारो का जमावड़ा भी यहां यहा होता था।
खण्डहर मे तब्दील हो चुका यह मकान पूर्व राज्यसभा सांसद स्व0 कपिल वर्मा का है। कपिल वर्मा दो बार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बने थे। राजनीति मेें कदम रखने से पहले वे देश के नामी गिरामी पत्रकारों शुमार े थे। वे नेशनल हेराल्ड अखबार के डायरेक्टर रहे, हिन्दुस्तान टाईम्स में कार्य किया। वे आल इण्डिया जर्नलिस्ट एसोशियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। चण्डीगढ़़ में पत्रकारिता जीवन में वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी रूम पार्टनर रहे। श्री वर्मा उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष बने थे। यही से वे पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रख दिया था।
उनके परिवारिक सदस्य के रूप शामिल कांग्रेस के बरिष्ठ नेता राजकपूर श्रीवास्तव ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वर्मा जी के राजनीति जीवन में उनसे मिलने के लिए जौनपुर ही नही पूरे पूर्वाचंल के कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता आते थे,चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने वाले नेताओ का यहां जमावड़ा होता था। लोग उनसे सिफारिश करवाने के लिए आते थे।
पत्रकारिता जीवन में यहां पर देश के नामी गिरामी पत्रकारो का जमावड़ा होता था।