हंगामे के कारण स्थगित कर दी वार्ता
जौनपुर : अधिवक्ताओं संग तहसीलदार मछलीशहर अमित त्रिपाठी के साथ हो रही वार्ता हंगामे के कारण स्थगित कर दी। लंबित मामलों के निस्तारण में होने वाली देरी को लेकर अधिवक्ता नाराज हैं।
गुरुवार को दोपहर में तहसीलदार से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल वार्ता कर रहा था। इसी बीच अचानक कुछ अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव ने कहा कि तहसीलदार पर लंबित मामलों के निस्तारण में टालमटोल का आरोप अधिवक्ताओं द्वारा लगाया गया था जिसे लेकर सर्वसम्मति से वार्ता करने का निर्णय लिया गया लेकिन कुछ अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा करने की वजह से वार्ता स्थगित करनी पड़ी। तहसील परिसर में मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान अजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र मणि शुक्ल, हरि नायक तिवारी, आरपी सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, इंदू प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।