हादसे में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_376.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव स्थित शिवगुलामगंज से छूछेघाट तक जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की देररात बाइक सहित गिरने से युवक की मौत हो गई। सुबह सड़क किनारे मृत पड़े युवक की पहचान जेब में मिले कागजात व मोबाइल से हुई।
थाना क्षेत्र के पुरातेजी सरायलोका गांव निवासी अरविद गौतम (40) कुछ लोगों के साथ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। देररात वापस आते समय बसारतपुर गांव में बाइक सहित गिरे पड़े। रातभर वहीं पड़े रहे। युवक के मृत पड़े होने की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने जेब में मिले पहचान पत्र व मोबाइल से मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस बाइक सहित शव को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे परिजन जहां मौत को संदिग्ध मान रहे हैं, वहीं पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। फिलहाल परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।