हादसे में युवक की मौत

  जौनपुर।  बक्शा थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव स्थित शिवगुलामगंज से छूछेघाट तक जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की देररात बाइक सहित गिरने से युवक की मौत हो गई। सुबह सड़क किनारे मृत पड़े युवक की पहचान जेब में मिले कागजात व मोबाइल से हुई। थाना क्षेत्र के पुरातेजी सरायलोका गांव निवासी अरविद गौतम (40) कुछ लोगों के साथ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। देररात वापस आते समय बसारतपुर गांव में बाइक सहित गिरे पड़े। रातभर वहीं पड़े रहे। युवक के मृत पड़े होने की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने जेब में मिले पहचान पत्र व मोबाइल से मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस बाइक सहित शव को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे परिजन जहां मौत को संदिग्ध मान रहे हैं, वहीं पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। फिलहाल परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Related

news 4196516995591311124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item