हादसों में स्कूटी सवार युवक की मौत, नौ लोग घायल

 जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को हुए सड़क हादसों में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में मुंबई रहने वाला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव का कमरुद्दीन (31) छोटे भाई शहाबुद्दीन की शादी में शामिल होने घर आया था। दोपहर में रिश्तेदार अजमल निवासी फरिहां सुराही जिला आजमगढ़ के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। इमरानगंज चौराहे के पास जौनपुर की तरफ से तेजगति से आ रहे पिकअप वाहन की चपेट में आने से कमरुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। अजमल बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे वाहन और चालक को दादर पुल के पास पकड़ लिया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव में निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। एक ट्रक के चालक हरिनाथ व खलासी राम नयन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दूसरे ट्रक में सवार विजय कुमार, अनूप व रामाश्रय भी घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से पीएचसी सिगरामऊ भेजा गया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीन को जिला अस्पताल रेफर दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर चौराहे पर सड़क पार कर रहे संतोष कुमार निवासी देवगांव आजमगढ़ को धक्का मारते हुए बाइक सहित गिरने से मोहन पाल व राजू नागर निवासी गाजीपुर घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मीरगंज थाना क्षेत्र के अमाई ब्रह्म बाबा के पास बाइक के बेकाबू होकर गड्ढे में चली जाने से सराय कंसराय निवासी विवेक कुमार (26) घायल हो गया।

Related

JAUNPUR 822380792300116182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item