पंकज सोनकर बनाए गए कांग्रेस पार्टी के चुनाव संचालन समिति के प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_365.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद की संस्तुति पर प्रदेश में संपन्न होने जा रहे 7 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने हेतु विधानसभा व संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें जनपद जौनपुर के 367 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर को चुनाव संचालन समिति का प्रभारी बनाया गया है।उक्त सूचना से प्राप्त होने पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, सुरेन्द्रवीर विक्रम बहादुर सिंह,विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह,नीरज राय, मुकेश पाण्डेय आदि ने हर्ष प्रकट किया।