मंत्री गिरीश यादव के लिए अग्नि परीक्षा है मल्हनी विधानसभा उपचुनाव

  जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दिया है। प्रदेश सरकार के दो मंत्री, जिले सभी भाजपा विधायक,पूर्व विधायक,पूर्व सांसद समेत पूरा संगठन गांव गिराव जाकर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहा है। इस चुनाव में सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा है नगर विधायक व यूपी सरकार में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की होने जा रही है । 

गिरीश यादव को बैजारामपुर मण्डल का प्रभारी बनाया गया है। इस मण्डल में हिन्दी बाघैला,बाघैला,सलहदी पट्टी , उत्तर पट्टी , बरैयाकाजी , नरैली , आदमपुर , मल्हनी , बरईपुर, नाशरूदीनपुर,दक्षिणपट्टी,बावरखा, मझलीपट्टी बैजारामपुर और रामपुरदवनसिंह गांव आता है। जिसमें बैजारामपुर और रामपुरदवनसिंह गांव को छोड़कर सभी गांवो में यादव और मुस्लिम बाहुल मतदाता है। ये दोनो जाति के लोगो को  समाजवादी पार्टी का परम्परागत वोट माना जाता  है। इन मतदाताओ को लुभाने के लिए पार्टी ने गिरीश यादव को जिम्मेदारी दी गयी है। यहां बताते चले की ये सभी गांव मंत्री गिरीश यादव के गृह गांव से करीब सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। 

पार्टी के निर्देश पर मंत्री गिरीश यादव बराबर इन गांवो में जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है। सूत्रो की माने तो मंत्री समाजवादी किले में सेध लगाने का लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन उनके लाख प्रयास के बाद भी सपा के परम्परागत मतदाता टूटता दिखाई नही पड़ रहा है। किसी किसी गांव में लोग खुलकर सपा का समर्थन मंत्री के सामने कर रहे है। फिलहाल अभी तीन नवम्बर को वोटिंग होना है, बचे हुए दिनों में गिरीश यादव कितने मतदाताओ को लुभा पाते है यह तो दस नवम्बर को मतगणना के बाद स्पष्ट हो पायेगा। 


Related

news 8864447520451383761

एक टिप्पणी भेजें

  1. जिस तरह से नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं उसी तरह जनता को सीजनल व्यवहार करना चाहिए जइसे देवता ओइसे अक्षत

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item