एसडीएम तबादले तक जारी रहेगा हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_34.html

तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष किसी कार्य से बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के कार्यालय में गए थे वहीं उपजिलाधिकारी से विवाद हो गया था। आरोप है कि उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इस घटना को लेकर गुरुवार को तहसील अधिवक्ता संघ की बैठक अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में चल रही थी। इस बीच कुछ अधिवक्ता उग्र होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय स्थित चेंबर में पहुंच गए और तोड़फोड़ कर कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय में ताला बंद कर दिया था।