नेताओ ने चलाना शुरू किया शब्द वाण,सुनिए क्या बोले गिरीश और ललई
जौनपुर। मल्हनी उप चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही वैसे वैसे नेताओ को बोल तीखे होते जा रहे है। गुरूवार को एक चुनावी जनसभा में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा था कि वहां पर समाजवाद नही कुनबावाद हावी है। उन्होने पूर्वाचंल के कई जनपदो का हवाला देते हुए कहा कि जिले में पांच कुनबा का राज चलता है। जिसमें बरसठी, शाहगंज,मड़ियाहूं गढ़वारा और कुकुड़ीपुर है। इन्ही के घर की पत्नी, बहू और भयहू ब्लाक प्रमुख होती है।
आज गिरीश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए शाहगंज से सपा विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन विगड़ गया है। उनके पास धनियां बोने की जमीन नही थी,बनारस से लेकर दूर दूर तक भ्रष्टाचार करके जो कार्य कर रहा है वो सारी पोल खुलेगी, जब जनता के सामने आयेगी और लोकायुक्त के पास जायेगी तब उसे पता चलेगा। वो जो बौखलाकर बोल रहा क्यो कि मल्हनी में भारतीय जनता पार्टी बहुत बुरी स्थिति में जा रही है ,इस लिए वह पागल हो गया है ऐसे लोगो का जवाब देना मै उचित नही समझता लेकिन जब विधानसभा का आम चुनाव आयेगा , वह चुनाव लडेगा तब समाजवादी के लोग उसकी सीट पर काम करके उसकी जमानत जब्त कराने का काम होगा । और मैं कह देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में उसकी पहली और आखिरी सीट होगी।
Bilkul sahi kaha hai shri man manniy ap shri lalai yadav ji
जवाब देंहटाएंजिओ यादव शेरों
जवाब देंहटाएंLow level criticism
जवाब देंहटाएं