वकीलों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_306.html
जौनपुर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच नई दिल्ली के आह्वान पर मंच से जुड़े दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा। इसमें हत्या व दुराचार जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपितों पर रासुका व गैंगस्टर लगाने।
ऐसे मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर कड़ी सजा दिलाने व भारत में अधिवक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न व अपराध के संबंध में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की मांग शामिल है। अधिवक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर संगठन आंदोलन को बाध्य होना होगा। इस दौरान ओम प्रकाश पाल, मृदुल कुमार यादव, अभिनव मिश्रा, शैलेंद्र दुबे, हिमांशु श्रीवास्तव, रवि शंकर चौबे, जय प्रकाश पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।