चुनाव में काले धन के प्रयोग करने वाले की इस नम्बर पर करे शिकायत
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_274.html
जौनपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद जौनपुर में अवस्थित 367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में निर्वाचन लड़ने वाले व्यक्तियों अथवा पार्टियों द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से किए जाने वाले अवैध नगदी/काले धन के प्रयोग संबंधी की जाने वाली शिकायतों के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, आयकर विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका टोल फ्री नंबर 1800-1806-555 तथा व्हाट्सएप नंबर 08005445129 उन्होंने आमजनों से अनुरोध किया है कि निर्वाचन के दौरान पार्टियों द्वारा निर्वाचन को करने के उद्देश्य से किए जाने वाले अवैध नगदी/काले धन के प्रयोग के विरुद्ध शिकायत करने हेतु टोल फ्री नंबर का उपयोग करें तथा को भी अवगत कराएं।