बिजली गुल , दो सौ रुपये में टंकी फूल
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_26.html
जौनपुर । जिले में बीते 24 घंटे से बिजली न रहने के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं ,इस उमस भरी गर्मी में महिला, पुरुष और बच्चे सभी बिलबिला गए हैं ,लोग बूद बूद पानी के लिए तरस रहे हैं ,उधर कुछ जनरेटर व्यापारी आपदा को आवसर में बदलने का भरपूर प्रयास किया । जनरेटर मालिक घर घर जाकर ₹200 लेकर पानी की टंकी फुल कर रहे। उधर आरो प्लांट मालिकों ने एक बोतल पानी का कीमत ₹25 कर दिया, लोग पानी लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।
मालूम हो कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसके कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । जिला प्रशासन लाख कोशिश करने के बाद भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं कर पाई, जिसके कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ।
भाई साहब 700 रुपये में टंकी फूल कर रहे है ,औऱ आरो प्लांट वाले 40 रुपये प्रति बोतल दे रहे है ,
जवाब देंहटाएं