नदीम जावेद के पिता प्रोफ़ेसर जावेद खान का निधन

   
 जौनपुर, पूर्व विधायक व कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के पिता प्रोफ़ेसर जावेद खान का निधन हो गया है।श्री खान तक़रीबन दो दशक तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे।फिलवक्त वह मुम्बई में ओरियन्टल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन थे।जिसके तहत डेढ़ दर्जन शिक्षण संस्थाओं का संचालन होता है।श्री खान की आकस्मिक मौत की ख़बर से उनके पैतृक गाँव पारा कमाल में शोक का माहौल है।

जौनपुर ज़िले की शाहगंज तहसील के पराकमाल गांव के मूल निवासी जावेद खान मुम्बई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे।मुम्बई में ही कांग्रेस की राजनीति से जुड़े और ट्राम्बे (गोवंडी) विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए।वह महाराष्ट्र सरकार में शिक्षा , श्रम , गृह निर्माण मंत्री रहे।वसंत दादा पाटिल, शरद पवार और मुख्यमंत्रियों की कैबिनेट में रहकर उन्होंने सियासत में ऊँचा मुकाम हासिल किया।राष्ट्रवादी कांग्रेस बनने के बाद स्वर्गीय खान शरद पवार के साथ चले गए और पार्टी के उपाध्यक्ष बनाये गए।इसी दौरान वह सिडको के चेयरमैन ( कैबिनेट मंत्री) बने।वह महाराष्ट्र हज कमेटी के चेयरमैन , उर्दू अकादमी के चेयरमैन और रेलवे भर्ती बोर्ड के भी चेयरमैन रहे।
प्रोफेसर जावेद खान की संस्था ओरियन्टल एजेकेशनल सोसायटी मुम्बई और नवी मुंबई में डेढ़ दर्जन उच्च शिक्षण संस्थानों का संचालन करती है।उनकी आकस्मिक मौत की ख़बर से इलाके में शोक की लहर है। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए के  पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा ,जिला कांग्रेेेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह ,मुफ्ती हाशिम मेहंदी ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, शिखर द्विवेदी ,राकेश सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की .।

Related

news 3552343286069066979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item