दिव्यांगो ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

 जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज सामान्य मतदाताओं व विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को स्वीप कोआर्डिनेटर मोहम्मद मुस्तफा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हर्षिता इन्टरनेशनल दिव्यांग स्कूल एंव प्रशिक्षण केन्द्र बक्शा से प्रारम्भ होकर पूरे बक्शा बाजार का चक्कर लगा कर हर्षिता दिव्यांग स्कूल पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में परिवर्तित हुई। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में 03 नवम्बर को होने वाले चुनाव में वोट करने का निवेदन किया। इस अवसर पर हर्षिता दिव्यांग स्कूल के सचिव प्रमोद कुमार माली ने लोगों का स्वागत किया। स्वीप कोआर्डिनेटर मोहम्मद मुस्तफा ने लोगों को प्रेरित करतें हुए कहां कि 3 नवम्बर को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट करें। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि मतदान करना सभी का कर्तव्य है 03 नवम्बर को निर्भय होकर मतदान करें। इस अवसर पर प्रबन्धक विनोद कुमार, संदीप कुमार सैनी , नारायन उपाध्याय, जिलेदार विश्वकर्मा, शिव पुजन, राम अवतार माली, आदि उपस्थित रहे।

Related

news 400952318665117226

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item