मल्हनी महासंग्राम की प्रशासनिक तैयारियां तेज, की गई बैरिकेडिंग
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_19.html
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। नौ अक्टूबर से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। इस उपचुनाव में जोर आजमाइश करने वाले प्रत्याशी नौ से 16 अक्टूबर तक किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम सदर के न्यायालय कक्ष में पर्चा दाखिल कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए नामांकन कक्ष के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था आदि को दृष्टिगत रखते हुए बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग का काम मंगलवार से ही शुरू हो गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन व जिला पंचायत कार्यालय के बीच स्थित नामांकन कक्ष तक अनावश्यक व्यक्तियों के आवागमन को रोकने के लिए यह बैरिकेडिंग की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों ने मंगलवार को मौके पर जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के इस परंपरागत व्यवस्था के अलावा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आनलाइन नामांकन की भी व्यवस्था की गई है।