मुहम्मद साहब   

जौनपुर। जश्ने ईद मीलादुन्नवी ;स0अ0व0द्ध व हज़रत मुहम्मद साहब (स0अ0व0) के जन्म दिन के शुभ अवसर पर मदरसा फैज़ाने फाज़िल व श्री गणपति पूजा महासमिति, जौनपुर के संयुक्त रुप से जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरित करने के साथ-साथ दरगाह हज़रत हम्ज़ा चिश्ती (र0अ0) पर वृक्षारोपण किया। 
 उक्त अवसर पर इस्कबाल कुरैशी प्रदेश सचिव सपा कहा कि हजरत मुहम्मद साहब (स0अ0व0) जब जमीन पर आये तो चाँद व तारों तथा फरिश्ते खुशिया मना रहे थे। आपने पूरी दुनियां को मानवता व भाई-चारे का संदेश दिया। इंसानों के बीच भेद-भाव खत्म किया। महिलाओं व लड़कियों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। 
 आपने पूरे मानव जाति को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया तथा नफरत व भेदभाव को समाप्त किया। आज इसी शुभअवसर पर हम लोग मरीजों के बीच फल वितरण करके एक दूसरे के बीच दूरियाँ खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मदरसा के प्रबन्धक अरशद कुरैशी ने सी0एम0एस0 व अस्पताल के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने अपनी देख-रेख में फल वितरण का कार्य सम्पन्न कराया। उक्त अवसर पर डा0 शमीम अहमद, बिस्मिल्लाह वारसी, रईस अहमद, नवीन सिंह बसगोटी, रेयाज अहमद, हाजी नेहाल अंसारी, रहीमतुल्हा समानी, सलमान मलिक, शकील मंसूरी, विशाल खत्री, लाल मोहम्मद बबलू, ताज मोहम्मद, दानिश कुरैशी, हाजी नूर मोहम्मद, उमर मंसूरी, अमन कुरैशी, मो0 इलियास, कमरुद्दीन, पवन मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item