बेख़ौफ़ होकर करे मतदान : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विकासखंड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय पोखरियापुर में ग्रामीणों को 03 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया । जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बिना किसीे डर के अपनी इच्छा अनुसार लोग मतदान करें । उन्हाने कहा कि वोटिंग प्रातः 07ः00 बजे से शाम 06 बजे तक होगी। उन्हाने सभी लोगों से कहा कि वोट देने मास्क पहन कर ही जाए । मतदान करने के लिए बीएलओ पर्ची के साथ एक पहचान पत्र अवश्य लाएं। उन्होंने सभी से अपील किया कि मतदान के दिन को त्यौहार के रूप में मनाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है तो उसकी सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है । पुलिस प्रशासन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संकल्पित है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सजल यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।