जौनपुर। दो दिन पूर्व हुए एक वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी के कब्जे से मासूम को सकुशल बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने मासूम का अपहरण अपनी बीबी की विदाई न होने के कारण किया था। आरोपी के पिता का आरोप है कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है, जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी, इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था। मड़ियाहूँ थाना क्षेत्र के ग्राम डेडारपुर निवासी सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके 1 वर्षीय पुत्र को अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाल मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है, जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी, इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।