दो मोबाईल चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_101.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर के सब्जी मंडी से शुक्रवार को एक दुकानकार का स्मार्ट फोन चोरी करने के दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक खाद्य पदार्थ विक्रेता के स्मार्ट फोन चोरी होने की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर एसआइ रामायण यादव और उनके सहयोगियों ने दुकान के पास से चिह्नित दोनों आरोपितों होशियार व हुसैन निवासी सिंहपुर, थाना मेहरौली, जिला ललितपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी किए गए मोबाइल फोन को एक हजार में बेच देने की बात कुबूल की। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।