कोरोना ने तोड़ी परम्परा , 98 साल में पहली बार नहीं निकला शहर में जुलूस
https://www.shirazehind.com/2020/10/98.html
जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 98 साल में पहली बार शहर में जुलूस नहीं निकला। शुक्रवार को इस मौके पर मरकजी सीरत कमेटी ने महासचिव हफीज शाह की अध्यक्षता में शिविर लगाकर रक्तदान किया। वहीं इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइशी के मौके पर जिले भर की मस्जिदों को रंगीन झालरों से सजाया गया था।
कोविड-19 को देखते हुए इस साल जुलूस नहीं निकला और न शहर में कोई सजावट हुई। मरकजी सीरत कमेटी व शाही ईदगाह कमेटी ने शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। हालांकि अटाला मस्जिद व शाही ईदगाह में कौमी यकजहती का प्रोग्राम किया गया।