एक लाख के चक्कर में गंवा दिया 50 हजार रुपये
https://www.shirazehind.com/2020/10/50.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे के एक युवक ने सोमवार को एक लाख के चक्कर में 50 हजार रुपये गंवा दिया। कस्बा में जौनपुर रोड स्थित एसएस टायर फर्म के मालिक सुशील सिंह ने अपनी फर्म के कर्मचारी मनीष शर्मा को 50 हजार रुपये देकर घनश्यामपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने के लिए भेजा। मनीष के मुताबिक उसे बैंक में दो युवक मिले। कहा कि उन्हें भी एक लाख रुपये जमा करने हैं। पैनकार्ड न होने के कारण रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं। तुम मेरे एक लाख रुपया लेकर अपने 50 हजार रुपये हमें दे दो। झांसे में आकर उसने 50 हजार रुपये दे दिया। एक लाख की गड्डी खोली तो उसके होश उड़ गए। गड्डी में ऊपर व नीचे पांच-पांच सौ की एक-एक नोट और बाकी उसी आकार के कागज थे। उसने तुरंत आपबीती फर्म के मालिक को बताई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है।