सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2019 में दिख रही फर्जीवाड़े की बू
https://www.shirazehind.com/2020/10/2019.html
जौनपुर। सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2019 में फर्जी चयन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गयी। यह शिकायत बदलापुर क्षेत्र के अटौली निवासी सुनील यादव ने लिखित रूप से की है। उनके अनुसार दुर्गेश यादव नामक एक युवक का चयन सहायक अध्यापक पद पर जौनपुर के 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में हुआ है जिसकी काउंसिलिंग 14 व 15 अक्टूबर को होना है। बता दें कि ब्रह्मदेव को चयन परीक्षा 2019 में पूर्णांक 150 में से 130 अंक प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष यूपीटीइटी परीक्षा में मात्र 87 अंक प्राप्त है। शिकायतकर्ता के अनुसार सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2019 के आवेदन पत्र व यूपीटीइटी परीक्षा में लगा फोटो दुर्गेश यादव का न होकर उसके बड़े भाई बृजेश यादव का है। इतना ही नहीं, फोटो पर किया गया हस्ताक्षर बृजेश ने दुर्गेश बनकर किया है। बता दें कि बृजेश सोनभद्र में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर सरकारी व्यवस्था में इतनी मनबढ़ई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।