बाइक सवार बदमाशों ने युवक को तमंचे की मुठिया से जख्मी कर लूटा 1.80 लाख रुपये
https://www.shirazehind.com/2020/10/180.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक को तमंचे की मुठिया से जख्मी कर 1.80 लाख रुपये लूट लिया। वारदात के समय कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री की जनसभा होने से जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आरंभिक छानबीन के बाद पुलिस इसे संदिग्ध मार रही है।
उक्त गांव निवासी पीड़ित सूरज सिंह के मुताबिक वह यूनियन बैंक की सिकरारा शाखा से अपने खाते से दोपहर दो बजे 1.80 हजार रुपये निकालकर पैदल घर जा रहा था। गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास पीछे से आए दो अपाचे बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे तमंचे के मुठिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया और शर्ट व जींस की पैंट में रखे रुपये लूट लिये। शोर मचाने पर मुंह में तमंचे की नाल डालकर गोली मार देने की धमकी देते हुए भाग गए। तुरंत यूपी-112 नंबर पर पुलिस को सूचना देना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका। उसने थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर जितेंद्र दुबे, क्राइम ब्रांच और थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी ने हमराहियों संग पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की। थानाध्यक्ष का कहना है कि सूरज सिंह ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। उसने बैंक से रुपये निकाले तो लेकिन कर्ज लौटाना न पड़े इसलिए रुपये खुद कहीं छिपाकर लूट का नाटक रच दिया।