राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई पटेल की 145वीं जयंती
https://www.shirazehind.com/2020/10/145.html
जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश गणतंत्र बना है तथा अनेक धर्म एवं भाषाओं के होते हुए भी हमारे देश में एकता कायम है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। इस अवसर पर उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें तभी हमारे देश का विकास संभव है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं राजस्व रामप्रकाश, नगर मजिस्टेªट सहदेव मिश्र, पूर्व अध्यक्ष कलेक्टेªट कर्मचारी संघ शिवमोहन श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।