मनरेगा पार्क में फैली हरियाली को देख कर गदगद हुए C D O
जौनपुर। सीडीओ अनुपम शुक्ल ने मंगलवार को खुटहन क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क और तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया। शेरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में फैली हरियाली को देख खुशी जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रांगण में लहलहाते पार्क की तरह शिक्षा में भी कीर्तिमान हासिल करें। सीडीओ ने पार्क में लगभग पांच विस्वा भूभाग में लगाई गई मखमली घास पर काफी देर तक पैदल चलते रहे। दोपहर में अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुंचे सीडीओ बगैर रुके वहां से सीधे शेरपुर गांव पहुंचे। जहां विद्यालय प्रांगण में लगभग दो बीघे भूभाग में 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। प्रधान अखंड यादव ने बताया कि मखमली घास मीरजापुर से मंगवाई गई है, जिस पर उन्होंने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि इस घास का प्रोजेक्ट अपने क्षेत्र में संचालित कराएं। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इसके बाद सीडीओ चकबेसहूदास माफी गांव में निर्माणाधीन ऐसे ही पार्क को देखने पहुंचे। यहां बनने वाले पार्क का माडल देख प्रसन्नता जाहिर की। सीडीओ लोनियापट्टी और निजमापुर गांव भी पहुंचे। यहां दोनों गांवों में मनरेगा से खोद कर सुंदरीकरण कराए गए तालाबो का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों तालाबो पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। एडीओ पंचायत विजय बहादुर घुरिया, राजेंद्र सिंह , उगेश पाठक, प्रमोद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।