स्कूलों की बदली हुई तस्वीर देखकर डीएम बोले वंडरफूल
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_815.html
जौनपुर । कायाकल्प योजना के तहत कई शिक्षको और ग्राम प्रधानों ने ऐसा कार्य किया कि कान्वेंट स्कूलों के भवन शरमाने लगे है । आज डीएम इस योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो की जमीनी हकीकत करने खुटहन पहुँच गए। यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेषपुर एवं अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण में दोनों स्कूलों की बदली हुई तस्वीर देखकर डीएम बोले वंडरफूल।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने आज खुटहन में कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेषपुर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन योगा स्थल, जिम, बैटमिंटन कोर्ट, अखाड़े का निरीक्षण किया। विद्यालय में ग्राम प्रधान कमला देवी द्वारा कराए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि अन्य ग्रामप्रधान यहां आये और कराए गए कार्यो को देखे। जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल-1 घास लगाने का निर्देश दिया। विद्यालय में पढ़े हुए छात्र जो किसी भी पद पर कार्य कर रहे हो उनका नाम लिखवाने तथा उन्हें बुलाकर सम्मानित करने का निर्देश दिया। गांव के बच्चे मो0 जीशान, आकाश, मुदित, विश्वास, लल्ला, मोहित ने जिम में लगे उपकरणों को प्रयोग कर अपनी खुशी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि स्कूल की संपत्ति को अपनी संपत्ति समझे। अभिभावकों को निर्देश दिया कि बच्चों को वेल ड्रेस में स्कूल भेजे। अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर में बन रहे मनरेगा और खेल का मैदान, कुश्ती, बैडमिंटन, वालीबॉल कोर्ट, ओपेन जिम का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बनुहाडीह एवं लोनियापट्टी विकासखंड क्षेत्र खुटहन में मनरेगा के तहत कराए जा रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान अजीत यादव को निर्देश दिया कि तालाब के किनारे 4 फीट की इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं एल-1 घास लगाई जाए, समर्सिबल एवं सामुदायिक शौचालय बनाएं, बच्चों के खेलने के लिए झुला तथा तालाब को पिकनिक स्पॉट की तरह डेवलप करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी खुटहन गौरवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान बनुहाडीह बाबूलाल यादव एवं ग्राम प्रधान लोनिया पट्टी जय सिंह उपस्थित रहे।