शहीद स्मारक धनियांमऊ का होगा सुंदरीकरण : डीएम
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_77.html
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह रविवार को शहीद स्मारक धनियांमऊ पहुँचे। जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों की मांग पर शहीद स्मारक के कायाकल्प व सुंदरीकरण करने की बात कही। डीएम ने शहीद स्मारक पर माला फूल चढ़ाकर शहीदों को नमन किया। कांग्रेसी नेता राजेश सिंह एवं शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ. प्रभात विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी से शहीद स्तम्भ का गेट व दक्षिणी दीवार आगे करवाने का निवेदन किया तो डीएम ने बीडीओ बक्शा डॉ. छोटेलाल तिवारी को सुंदरीकरण का आदेश दिया।इस दौरान चन्द्रभान सिंह, इरफान खान, पिन्टू सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, बबलू गुप्ता, मनोज बिन्द, ओमप्रकाश गुप्ता, मंजीत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।