सड़क हादसों में एक व्यक्ति मौत , चार लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_731.html
बदलापुर थाना क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा गांव निवासी शोभनाथ प्रजापति (42) सोमवार की रात मिरशादपुर गांव से निमंत्रण से साइकिल से घर लौट रहे थे। उसरा बाजार में गायत्री प्रोजेक्ट के पास बदलापुर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया। बुरी तरह से घायल शोभनाथ को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रात दो बजे मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। इसी तरह शाहगंज नगर में अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह असंतुलित होकर टैंपो के पलटने से चालक धीरज निवासी ताखा पश्चिम गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य हादसे में सोमवार की शाम सुल्तानपुर मार्ग स्थित योगी तिराहे के पास अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरने से मनोज (43) निवासी तवक्कलपुर जिला सुल्तानपुर घायल हो गए। दोनों का राजकीय पुरुष चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के निकट मंगलवार की शाम साइकिल सवार प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खानपुर डांडी गांव निवासी अंकित (22) अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिताजनक देखते हुए उसे स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। उधर, सिरकोनी क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में साइकिल सवार बालिका को बचाने में बाइक सहित गिरने से जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वरम निवासी संजय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।