प्रणव मुखर्जी को दी गयी श्रध्दाजंलि
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर प्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक शोक सभा की गई। जिसमें सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की गई की मृतक की आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
प्राचार्य जी ने गहरा दुख व्यक्त किया। और भारत रत्न स्व0 पूर्व राष्ट्रपति के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश ने आज एक कुशल राजनितिक, विद्वान और सरल व्यक्ति को खो दिया है पूर्व राष्ट्रपति स्व0 प्रणव मुखर्जी भारतीय राजनीति के पुरोधा थे। उनके निधन से देश को बहुत क्षति पहुची है जिसको पूरा नही किया जा सकता है ।
इस अवसर पर डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0सुनीता गुप्ता, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 मनोज तिवारी, डाॅ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 सन्तोष पाण्डेय, डाॅ0 रागिनी राय, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहें।