फूफा-भतीजी का पवित्र रिश्ता हुआ तार-तार

जौनपुर।  फूफा-भतीजी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोप है कि फूफा पांच दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। घटना खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के पिता ने थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना छानबीन में जुटी है। पीड़िता के पिता की तहरीर के मुताबिक सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी रिश्ते में बहनोई लगने वाला व्यक्ति गत 30 अगस्त की शाम उसकी 13 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। पांच दिन बाद शुक्रवार की सुबह उसकी पुत्री को बगल के गांव के इंटर कालेज के पास बेहोशी की हालत में खून से लथपथ छोड़कर भाग गया।  जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किशोरी को घर ले आए। उसने अपनी मां को आपबीती बताई तो पता चलते ही स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी ने बताया कि उसका फूफा उसे बहका-फुसलाकर साथ जौनपुर शहर अपने एक रिश्तेदार के घर और फिर सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर पांच दिनों तक उसके साथ दुराचार करता रहा। किशोरी की हालत बिगड़ती देख यहां लाकर झाड़ी में फेंककर भाग गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज किए बगैर छानबीन कर रही है।

Related

news 1590472075073584494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item