ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

   


जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के  प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर बिशुनपुर गांव के पास रविवार की दोपहर मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। 
 क्षेत्र के सतलपुर गांव निवासी जयशंकर यादव (55) अपने छोटे पुत्र आशुतोष (25) के साथ रविवार की दोपहर में दवा लेने के लिए बाइक से जौनपुर के एक निजी अस्पताल में जा रहे थे। बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए बिशुनपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप की तरफ मुड़े, तभी विपरीत दिशा से आ रही मिनी ट्रक ने उन्हें चपेेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल जयशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा पुत्र आशुतोष को गंभीर चोट आने पर आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को कब्जे में ले लिया। जयशंकर यादव गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी का करते थे। उनके दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र राहुल और पत्नी शिमला देवी हादसे की सूचना पर बिलख पड़े। पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

Related

news 254113550739955522

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item