एसपी ने दाये, बाये लगी कुर्सियों को हटवाया
जौनपुर । जिले के नए पुलिस कप्तान रामकरण नय्यर ने अपने दफ़्तर हुलिया बदल दिया है । बदली हुई रंगत को देखकर साफ जाहिर हो रहा है नये अफसर के निगाह में सभी बराबर है। उन्होने फरियादियों के लगायी गयी कुर्सियों अपनी जगह बरकरार रखा है तथा अपने टेबल के दाये बाये लगे चेयर्स को हटवा दिया है।
मालूम हो कि कलेक्टेªट परिसर में स्थित पुलिस अधीक्षक का कार्यालय है। एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों के चेम्बर में सामने की तरफ फरियादियों के लिए कुर्सी लगायी है तथा मानिंदो व पुलिस के अन्य अफसरो के बैठने के लिए साहबो के चेयर के दाये बाये चार चेयर्स लगाये गये थे।
नये एसपी ने अपने चेम्बर में वीआईपी के लिए लगी कुर्सियों को हटवा दिया है। आज जन सुनवाई के समय की पुलिस मीडिया सेल द्वारा भेजी गयी तस्वीर देखने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। हलांकि आम जनता पुलिस कप्तान के इस पहल की सराहना कर रही है।
उम्मीद है नए कप्तान न्यायपरक होंगे।
जवाब देंहटाएंऔर अपराध को खत्म करेंगे।