चोरों ने खंगाला घर ,किया लाखो का माल पार
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_57.html
बरसठी (जौनपुर ): निगोह गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर के दरवाजा की कुंडी चटाकर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात समेत 15 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। निगोह गांव के मंगरमु गांव को जाने वाली सड़क पर कमलेश सरोज का घर है। कमलेश दिव्यांग हैं। रात करीब एक बजे चोरों ने एक कमरे की कुंडी तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा। दो साल के अंदर इस घर में चोरी की यह चौथी, घटना है।