विनय मौर्या बने एसिस्टेंट कमिश्नर
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_527.html
जौनपुर। नगर क्षेत्र के ककोरगहना निवासी विनय कुमार मौर्य का चयन एसिस्टेंट कमिश्नर (टैक्स) पद पर हुआ है। उनके चयन पर परिजनों व शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पिता साहब लाल मौर्य ग्राम विकास अधिकारी पद से रिटायर हैं। विनय इस समय सुल्तानपुर जनपद में जलनिगम विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं।
विनय के बड़े भाई विमलेश मौर्य भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर हैं।
विनय के चयन पर डा. विकास मौर्य, हरिश्याम मौर्य, अमित कुमार ने खुशी व्यक्त की है।