
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार की रात साझा कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के तीन वाहनों के अलावा असलहा, गांजा व पांच तीन वाहन बरामद हुए हैं।
मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने पक्खनपुर में सड़क किनारे वाहनों के साथ मौजूद चोर गिरोह के सदस्यों को घेरकर ललकारा। वाहन चोर पुलिस टीम पर जानलेवा हमलाकर भागने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी पांच आरोपितों को धर दबोचा। इनके पास से चंदवक थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र चोरी की गई बाइक व चोरी घटनाओं में संलिप्त संदिग्ध पिकअप वाहन के अलावा एक किलो सौ ग्राम गांजा, तमंचा व पांच मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार आरोपित चंद्रभान उर्फ भानू निवासी बघरवारा, राम प्रताप वर्मा निवासी गैरवाह शाहापुर थाना सरपतहां, शाहिद कुरैशी उर्फ लंबू निवासी शेख असरफपुर, प्रमोद यादव निवासी ईश्वरपुर सलहदीपुर थाना खुटहन व मोनू यादव निवासी गांव गरोठन थाना खेतासराय हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनके गिरोह का सरगना रवींद्र वर्मा निवासी मखदूमपुर थाना खुटहन जिला जेल में बंद हैं। उसी की बनाई योजना पर वे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।