जौनपुर। चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने दुकान सहित मकानों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
मड़ियाहूं के रानीपुर रोड पर गुरुवार की रात चोरों ने शटर का ताला काटकर किराना व कपड़े की दुकान से पांच हजार रुपये की नकदी समेत सामान गायब कर दिया।
जमलिया गांव निवासी चंद्रेश कुमार पटेल कपड़े की दुकान चलाते हैं। रात में 8:30 बजे के दुकान बंद कर घर चले गए। रात में पहुंचे चोरों ने शटर का ताला काटकर नकदी समेत तकरीबन 50 हजार रुपये का कपड़ा उठा ले गए। इसी प्रकार बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव निवासी सलमान अंसारी की किराना की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सामान उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केराकत के ग्राम दिल्ला का पूरा चोरों ने मनीष पाठक के घर की दरवाजे की कुंडी चटाकर आलमारी में रखे आभूषण समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। स्वजन उस समय गांव में तेरहवीं में शामिल होने गए थे। सिगरामऊ केबहरीपुर बाजार में मंदिर, दुकान व अर्जुनपुर में परिषदीय विद्यालय में चोरी हो जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर थाने में दे दी है। बहरीपुर बाजार में सरकारी गोदाम के पास स्थित मंदिर में रखे सामान के अलावा दिनेश यादव की दुकान में रखे सामान को चोर उठा ले गए। प्राथमिक विद्यालय में लगे सबमर्सिबल को चोर खोल ले गए। प्रधान व मंदिर सरंक्षक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।