सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठ लिया आठ लाख रुपये
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_37.html
जौनपुर। एक शिक्षित बेरोजगार युवक कीतहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ मंगलवार को अमानत में खयानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसका आरोप है कि सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपितों ने उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिया। अब रुपये वापस मांगने पर जान-माल की धमकी दे रहे हैं।
शहर के बजरंग घाट, ताड़तला मोहल्ला निवासी दुर्गेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। उसके मुताबिक वह नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में जुटा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रदीप सिंह से हुई। प्रदीप, अमित सिंह व एक अन्य ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में आउट सोर्सिंग कंपनी चलाने वाली गीतांजलि सिंह से मिलवाया। गीतांजलि सिंह ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय में संविदा पर कंप्यूटर आपरेटर का पद रिक्त है। छह महीने बाद स्थाई नियुक्ति हो जाएगी। आरोपितों के कहने पर उसने कई किस्तों में आठ लाख रुपये दे दिया। कई महीनों बाद भी नौकरी न मिलने पर उसने रुपये लौटाने को कहा तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान-माल की धमकी दी। शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना एसएसआइ गोविद देव मिश्र को सौंपी गई है।