जिले के होनहार आईएएस सुशील मौर्य की कोरोना से मौत
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_293.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार हावी होता जा रहा है। कोरोना केसों के साथ ही कोरोना डेथ के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना ने की चपेट में आए जिले के आईएएस सुशील कुमार मौर्य का सोमवार सुबह 6 बजे एसजीपीजीआई में निधन हो गया। 2010 में पीसीएस से बने थे आईएएस सुशील कुमार मौर्य मूलतः जौनपुर के बदलापुर विधानसभा में बरैया गाँव के मूल निवास के रहने वाले थे। उनका चयन 1994 में यूपी पीसीएस में हुआ था। 2010 में प्रमोशन के बाद वह पीसीएस से आईएएस हो गए थे। उनकी तैनाती यूपी के मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर समेत कई जिलों में रही हैं। आईएएस सुशील कुमार मौर्य यूपी सरकार में प्रशासनिक अधिकारी थे। उनकी तैनाती भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थी। इससे पहले वह बस्ती के डीएम पद पर तैनात थे। उनकी उम्र 53 साल की थी। 27 अगस्त से SGPGI में थे भर्ती बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद आईएएस सुशील कुमार को 27 अगस्त में लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। यहां पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया। हालत बिगड़ने पर सुशील कुमार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।