डीएम ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, साहेब के कक्ष में लटकता मिला ताला, मचा हड़कम्प

 


जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह आज झमाझम बारिश के बीच बुनियादी शिक्षा की नींव की मजबूती जांचने के लिए करीब 11 बजे दिन में बीएसए कार्यालय अचानक पहुंच गए , डीएम के धमकने से पूरे कार्यालय में अफरा तफरी मच गया । 

इस दरम्यान वित्त एवं लेखा कक्ष में ताला लटकता मिला एक बाबू नदारत मिला , कार्यालय परिसर में झाड़ झंखाड़ देखकर डीएम भड़क गए । हैरत की बात यह रहा कि पिछले जांच में पाई गई खामियों को दुरुस्त करने का डीएम द्वारा दिये गए आदेश को भी दरकिनार किया गया पाया गया । 

आज करीब 11 बजे डीएम बीएसए कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए  , इस दरम्यान वित्त एवं लेखाधिकारी एन के कुरील के  कक्ष बंद मिला , बरिष्ठ लिपिक विजय शंकर  लापता मिले, डीएम ने दोनों लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। उधर कार्यालय परिसर में उगी झाड़ियो को देखकर नराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ सफाई का आदेश दिया । 

Related

news 182272733348499585

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item