आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_168.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली शीतलगंज गांव निवासी अखिलेश सरोज (21) व श्याम प्रकाश चौरसिया (35) शनिवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे अखिलेश की मौत हो गई, जबकि श्याम प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए। अखिलेश सरोज व श्याम प्रकाश चौरसिया शाम को बाइक से कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव भट्टे पर कोयला लेने गए हुए थे। लौटते समय रास्ते में ही आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया। जहां अखिलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद श्याम प्रकाश चौरसिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव की दलित बस्ती में शाम को आकाशीय बिजली गिरने से इंद्रजीत गौतम (52) झुलस गया। उसका उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।