हत्यारोपी की तलास में जौनपुर धमकी वाराणसी पुलिस

   


 जौनपुर।  चौकाघाट में हुए सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में जुटी वाराणसी पुलिस मंगलवार को थानागद्दी पुलिस चौकी पर धमक पड़ी। जहां तीन घंटे जमी रही। एक संदिग्ध की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।      

 मंगलवार की दोपहर पड़ोसी जिले वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक कई थानों की फोर्स के अलावा क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस के साथ थानागद्दी पुलिस चौकी में आ धमके। क्षेत्र के एक गांव के एक आरोपित के संपर्क में आए व्यक्ति की पत्नी को बुलाकर घंटों पूछताछ की। इस बाबत पूछे जाने पर केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में काली माता मंदिर मार्ग पर अभिषेक सिंह और एक ट्राली चालक वाल्मीकि गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में संलिप्त अपराधियों से जुड़े कुछ सुराग मिलने पर थानागद्दी क्षेत्र के एक आरोपित की तलाश में पुलिस आई थी। आरोपित के न मिलने पर उसकी पत्नी को बुलाकर महिला पुलिस ने पूछताछ की। वहीं पुलिस टीम ने कई गांवों में संदिग्ध लोगों के यहां दबिश भी दी। इसे लेकर क्षेत्र के अराजकतत्वों में दहशत का माहौल बना रहा।

Related

JAUNPUR 8145061287779917479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item