जमीनी विवाद में हुई चाकू बाज़ी , दो घायल
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_156.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने चाकू से हमलाकर दो युवकों को घायल कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव निवासी महेश मिश्रा अपने चचेरे भाई भास्कर को साथ लेकर पुराने घर के पास पशुओं को खिलाने के लिए भूंसा लेने गए थे। आरोप है कि वहीं भूमि विवाद को लेकर कहासुनी करते हुए पड़ोसी विनोद ने महेश पर चाकू से हमला कर दिया। भास्कर ने बीचबचाव करना चाहा तो उस पर भी चाकू से प्रहार कर दिया। पेट में चाकू घुस जाने से महेश खून से लथपथ होकर गिर गया जबकि भास्कर की बांह में चोट आई। महेश की हालत नाजुक बनी हुई है। बताते हैं कि दो दिन पहले भूमि विवाद को लेकर विवाद के दौरान घायल युवकों ने आरोपित के पिता की पिटाई कर दी थी।