बेखौफ बदमाशो ने तमंचा सटाकर व्यापारी को लूटा

   


 जौनपुर। गौराबादशाहपुर  थाना क्षेत्र के  भुइली गोदाम बाजार के एक हार्डवेयर व्यवसायी ने थाने में तहरीर देकर रविवार को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बाइक सवार बदमाशों पर तमंचा सटाकर 50 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। व्यवसायी की गुहार सुनकर बाजारवासियों ने घेरकर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है। 

 भदेवरा गांव निवासी सुमित श्रीवास्तव उर्फ सोनू लाला की बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। दोपहर बाद तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे छह बदमाश दुकान में घुसकर उनकी पिटाई करने लगे। व्यवसायी के गुहार लगाने पर आस-पास के दुकानदार ललकारते हुए दौड़े तो बदमाश भागने लगे। इसी बीच घायल दुकानदार ने दिलेरी दिखाते हुए उनमें से एक को पकड़ लिया। बाजारवासियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सुमित श्रीवास्तव ने थाने में दी गई तहरीर में तमंचा सटाकर बिक्री के 50 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। तहरीर में तीन आरोपित नामजद जबकि तीन अज्ञात दिखाए गए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

Related

news 1778241222332904082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item