दवा व्यवसायी ने शाही पुल से गोमती नदी में लगाई छलांग
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_10.html
जौनपुर। शनिवार की शाम एक दवा व्यवसायी ने आत्महत्या के इरादे से शाही पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। मछुआरों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। शकरमंडी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले ईशापुर मोहल्ला निवासी विभूति आर्या (45) करीब चार बजे बाइक से शाही पुल पर पहुंचे। बाइक सड़क किनारे खड़ी कर मौत के गले लगाने के इरादे से नदी में कूद गए। घाट पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर नदी में नाव से मछली मार रहे मछुआरों ने तुरंत छलांग लगाकर उन्हें निकाल लिया। पेट दबाकर पानी निकालने लगे। खबर लगने पर सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार पाठक मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों के छुट्टी दे देने पर परिजन उन्हें लेकर घर चले गए।