पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 9 मोटरसाइकिल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/09/9-4.html
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। इस सफलता में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान बाकरगंज तिराहा/भिठौरा रोड से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो उनकी निशानदेही पर भिठौरा रोड गंदा नाला के पास लिप्टिस के बाग में छिपाई गई 7 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। शहर कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार गिरफ्तार चोरों में मनोज पुत्र बहादुर चौहान निवासी गांव तमन्ना थाना हुसैनगंज, मोहम्मद नाजिम पुत्र लाईक अहमद निवासी नई बाजार थाना कोतवाली, राममिलन पुत्र खुद्दू प्रसाद निवासी रावतपुर सराय थाना जाफरगंज एवं फैसल पुत्र नसीम निवासी काशीराम कालोनी गडरियनपुर थाना कोतवाली हैं। शहर कोतवाल श्री श्रीवास्तव के अनुसार पकड़े गये चोरों में से फैसल पुत्र नसीम के पास से 1 अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। श्री श्रीवास्तव के अनुसार इस सफलता को हासिल करने वाली टीम में उनके अलावा उपनिरीक्षक कैलाशनाथ, उपनिरीक्षक अनुद्ध द्विवेदी चौकी प्रभारी बाकरगंज कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह, उपनिरीक्षक शैलेश यादव सहित कोतवाली की टीम शामिल रही।