सांईनाथ मंदिर हुसेनाबाद के पुजारी समेत 76 लोग पाये गये कोरोना पाॅजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/09/76.html
जौनपुर। आज आये 1726 कोरोना जांच रिपोर्ट में सांईनाथ मंदिर हुसेनाबाद के पुजारी समेत 76 लोग कोविड 19 के मरीज पाये गये है। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मंदिर पहुंचकर पुजारी को अस्पताल ले गये और मंदिर को बंद करा दिया गया। मंदिर बंद होने से आज गुरूवार के दिन सैकड़ो श्रध्दालुओं को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज आये 1726 कोरोना जांच रिपोर्ट में 76 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है तथा 1635 लोग निगेटिव पाये गये है। अब कुल कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 3861 हो गयी है। जिसमें 3669 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।